
आगरा। हिंदी विभाग KMI पालीवाल परिसर डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। निर्णायक की भूमिका में लक्ष्मी सिंह व कुशुम सिंह रही। जिसमें प्रथम स्थान पर बीए आर्ट्स पालीवाल परिसर डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की छात्रा एलिस रही दुतीय स्थान पर दयालबाग इंस्टीट्यूट की बीए की छात्रा पल्लवी रही व त्रतीय स्थान पर सयुक्त रूप से राहुल वाल्मीकि (ललित कला संस्थान) और शिवानी (बीएड, आरबीएस कॉलेज आगरा) के छात्र रहे । पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का विषय ‘भारतीय संस्कृति व सभ्यता’ रख गया जिसमें छात्र छात्राओं ने अपने उत्साह और कला के माध्यम से भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता में भागीदारी की। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ प्रमोद कुमार व सह संयोजक अखिल रहे । कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकगण डॉ तपस्या चौहान, डॉ रमा , डॉ प्रदीप कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ संदीप कुमार, डॉ आदित्य कुमार, कंचन आदि मौजूद रहे।