आगराउत्तर प्रदेश
अंब्रेला ट्री में लगी आग
आगरा। फतेहाबाद रोड पर सौंदर्याकरण के तहत पिछले दिनों सूखे पेड़ को अंब्रेला ट्री के रूप में विकसित किया गया था। पेड़ की टहनियों पर रंग बिरंगे प्लास्टिक के छाते लगे थे। मनमोहक लाइटिंग थी। मंगलवार की दोपहर अचानक अंब्रेला ट्री से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग लग गई। लपटें उठने लगीं। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।