खंदौली में हाईटेंशन लाइन का खरंजे पर टूटा पड़ा था तार, बालक झुलसा
आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के गांव बेलोठ में सोमवार की देर सायं गांव के खरंजे के ऊपर से निकल रही हाईटेंशन की विद्युत लाइन का तार अचानक बिजली विभाग की लापरवाही से टूट जाने से खरंजे पर बच्चों के साथ खेल रहा मासूम कुनाल उम्र 5 वर्ष पुत्र गौरव कुमार चपेट में आ गया और करंट से झुलस गया इससे गांव में अफरा तफरी मच गई जैसे तैसे ग्रामीण बालक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खंदौली में लेकर पहुँचे आरोप है कि इसी दौरान फोन पर एसडीओ खंदौली से शिकायत करने पर एसडीओ ने ग्रामीणों से अभद्रता कर दी और उनसे कहा कि कोई इतनी जल्दी कार्य नही होता है इस पर गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीण इकट्ठा होने लगे काफी संख्या में ग्रामीणों के इकट्ठा होकर सब स्टेशन पहुँचने की सूचना पर कुछ घण्टे बाद एसडीओ खंदौली ने प्राइवेट लाइन मैन को लाइन सही कराने भेज दिया लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें हुई खदेड़ दिया
ग्रामीण बोले कि हाई टेंशन लाइन के तारों को हटाकर डाली जाएं बेंच केबल गांव बेलोठ के ग्रामीण विगत कई वर्षों से 11 हजार की लाइन के तारों को हटाकर बैंच केवल की मांग भी कर रहे थे लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी सुनवाई नही कर रहे थे हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बेंच केवल लाइन डालने की मांग फिर से शुरू कर दी है।
लाइन सही कराने व कार्यवाही का आश्वासन देकर व समझा बुझाकर घर पर भेज दिया। और एसडीओ की शिकायत लेकर थाना खंदौली पहुँचे और एसडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के लिए कहा बाद में थाना पुलिस ने ग्रामीणों को सुबह थाना पहुँचे ग्रामीणों में प्रमुख रूप से दामोदर सिंह, चंद्रभान सिंह, पुरुषोत्तम सिंह धर्मवीर सिंह अर्जुन सिंह जितेंद्र सिंह लवकुश सिंह परमार, बाबू सिंह तरुण कुमार व दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।