गर्भवती को चारपाई पर दलदल भरे रास्ते से होकर एंबुलेंस तक ले जाते का वीडियो वायरल
आगरा। कस्बा सैंया के पास बघेल अड्डा में गर्भवती को चारपाई पर दलदल भरे रास्ते से होकर एंबुलेंस तक ले जाते वीडियो वायरल हो रहा है। एक मिनट के करीब वीडियो में रास्ते के नारकीय हालात दिख रहे हैं। यहां के निवासी इस रास्ते से परेशान हैं। इसी रास्ते से बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है। शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। मंगलवार को वायरल हुए वीडियो में क्षेत्रीय निवासी गर्भवती को चारपाई पर रखकर करीब दो सौ मीटर दूर खड़ी एंबुलेंस तक दलदल से होकर जाते दिख रहे हैं। बघेल अड्डा निवासी सोनू, नेमीचन्द, खजान सिंह ने बताया कि ग्रामीण सड़क के न होने से परेशान हैं। कोई वाहन उनके घरों तक नहीं पहुंचता। बताया कि क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाह से भी मिले। पर आश्वासन ही मिला। सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की। कहीं से भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। बताया कि घरों से 400 मीटर कच्चा रास्ता है। ग्रामीणों ने बताया कि जनसहयोग से मंदिर का निर्माण कराया जा रहा था। लेकिन, रास्ता न होने के चलते निर्माण सामग्री नहीं पहुंच पायी।