आगराउत्तर प्रदेश

अवैध कब्जे पर चला बुलडोज़र

आगरा। सरकारी जमीन पर कब्जा कर किये गये अवैध पक्के निर्माणों पर मंगलवार को नगर निगम का महाबली गरजा। लगभग एक दर्जन मकानों के आगे सरकारी भूमि पर की गई बाउंड्रीवाल को नगर निगम ने धराशाई करा दिया। कार्रवाई के दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा थी। इस दौरान सड़क किनारे रखे गये जनरेटरों को भी हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गये थे। हालांकि अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन वे अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके। कमला नगर के ब्लॉक बी और डी में लगभग एक दर्जन लोगों ने अपने घरों के आगे पड़ी सरकारी भूमि पर अवैध रुप से कब्जा करके पक्के निर्माण करा लिए थे। इसकी शिकायत मिलने पर नगर निगम प्रशासन की ओर से करीब साल भर से अवैध कब्जाधारियों को जमीन खाली कराने के लिए अवगत कराया जा रहा था। इसके बावजूद भी जब लोगों के द्वारा अवैध कब्जों को नहीं हटाया गया तो निगम प्रशासन की ओर से लाल निशान लगा कर कार्रवाई की चेतावनी दी गई इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी। इस पर गत दिवस फिर से अवैध निर्माणों पर लाल निशान लगाकर नोटिस चस्पा कराकर चेतावनी दी गयी। इसके बाद भी जब अवैध निर्माण नहीं हटाये गये तो मंगलवार को नगर निगम का प्रवर्तन दस्ता प्रवर्तन प्रभारी डा. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में वहां पहुंचा और बुलडोजर की सहायता से अवैध निर्माणों को ध्वस्त करा दिया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button