![](https://indiasamachar24.com/wp-content/uploads/2024/09/db52ea6b-fd0b-47a2-8466-1fd9f5d3925c.jpeg)
आगरा। फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने फेम के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती के नेतृत्व में आज़ कलक्ट्रेट स्तिथ कार्यालय पर जाकर नवनियुक्त जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी से शिष्टाचार भेंटकर उनका स्वागत किया और उनके सफल कार्यकाल के लिए फेम ने शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर फेम के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने फेम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, फेम एक व्यापारियों का राष्ट्रीय संगठन है, जो भारत के 23 राज्यों के 400 जिलों के व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करता है, और सतत उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यरत रहता है।
इसी क्रम में फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेश खुराना ने जिलाधिकारी को पटका पहनाकर उनका स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट करने के पश्चात बधाई दीं और जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने भविष्य में फेम के सभी सदस्यों के साथ सहयोग का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में राजेश खुराना (जिलाध्यक्ष), ब्रजेश पंडित (महामंत्री), धर्मवीर कौशिक (संगठन मंत्री), श्रीकृष्ण गोयल, सोनू बघेल, देवेंद्र नलवंशी, नरेंद्र राय, सत्येंद्र राव आदि शामिल रहे।