आगराउत्तर प्रदेश
हिंदू संगठन की मांग, नवरात्रि पर मांस-मदिरा की दुकानें हो बंद, SDM को सौंपा ज्ञापन
आगरा। नवरात्र त्योहार को देखते हुए। किरावली में हिंदूवादियों द्वारा नौ दिन मांस, मदिरा और अन्य अनैतिक सामग्री की दुकानों को बंद किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। विभाग संयोजक बजरंग दल आर के इंदौलिया ने कहा कि मंदिरों एवं देवी प्रतिमा पंडाल के रास्ते और आसपास के इलाकों में संचालित सभी शराब के ठेके और मांस की दुकानों को बंद किया जाए। महेश शर्मा विभाग सत्संग प्रमुख, भूदेव शर्मा जिला सत्संग प्रमुख, मोनू पचौरी मिलन प्रमुख, मनोज शर्मा जिला गौरक्षा प्रमुख आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।