आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में डीएपी के लिए भाकियू टिकैत का धरना, आश्वासन पर धरना स्थगित

आगरा। आज खन्दौली क्षेत्र में किसानों को खाद डी ए पी न मिलने के कारण क्षेत्रीय किसानों की समस्या को देखते हुए जिला सचिव मनीष उपाध्याय और गिर्राज सिंह नौहवार् प्रदेश प्रचार मंत्री क्षेत्रीय किसानों के साथ खाद डी ए पी की माँग को लेकर खन्दौली ब्लॉक परिसर के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए जिला सचिव मनीष उपाध्याय ने बताया की किसान काफी समय से खाद डी ए पी की समस्या से परेशान है फसल बुवाई करने में असमर्थ है किसान को सही समय से खाद उपलब्ध नही हुआ तो किसान फसल की बुबाई नही कर पायेगा जब धरने के विषय में भारतीय किसान यूनियन को पता चला तो आनन फानन भारतीय किसान युनियन के मण्डल अध्यक्ष (युवा विंग) विपिन यादव अपनी टीम को लेकर धरना स्थल पर पहुंचे मण्डल अध्यक्ष ने किसानों की समस्या को देखकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके कर्तव्य को याद दिलाते हुए खरी खोटी सुनायी और धरना स्थल पर दर्जन भर से अधिक महिलाएं भी पहुंची तो विभाग से ए डी ओ को-ऑपरेटिव महावीर प्रसाद और खन्दौली खंड विकास अधिकारी ने आकर किसानों के फर्श पर बैठ कर आश्वासन दिया की कल से किसानों को खाद और डी ए पी सुचारु रूप से मिलती रहेगी कल किसानों के लिए समिति पर दो गाड़ी डी ए पी उपलब्ध करायी जायेगी इस आश्वासन के भरोसे धरना स्थगित किया गया इस धरने में उपस्थित रहे भारतीय किसान युनियन से मनीष उपाध्याय जिला सचिव, गिर्राज सिंह नौहवार प्रदेश प्रचार मंत्री, विपिन यादव मण्डल अध्यक्ष (युवा विंग), सत्यवीर सिंह किसान नेता,राजकुमार दीक्षित मण्डल महासचिव,अजीत सिकरवार किसान नेता, शिवम पचौरी समाज सेवी,अशोक दादा, राम हरि पूर्व प्रधान पर्वतपुर, नितिन जुरेल पैंतखेडा, और अन्य सम्मानित किसान उपस्थित रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button