आगराउत्तर प्रदेश

बल्केश्वर में महाराजा अग्रसेन के गूंजते जयकारों संग निकली शोभायात्रा, ढोल ताशो पर झूमते सूर्यवंशी

आगरा। ढोल नगाडों और बैंड बाजों पर झूमते सूर्यवंशी। स्वागत में 18 गोत्रों के नाम से सजे स्वागत द्वार। जगमग रोशनी से चमक रहा पूरे बल्केश्वर क्षेत्र। कैला देवी की जोत जलती झांकी से होता प्रसाद वितरण और महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी के जयकारे। अग्रबन्धु समन्वय समिति की ओर से महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोसव के उपलक्ष्य में बल्केश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ हुई शोभायात्रा में कुछ ऐसा ही वैभव नजर आया। शोभायात्रा का शुभारम्भ समिति के सदस्यों ने महाराजा अग्रसेन की आरती कर किया। गणेश की सवारी और उसके पीछे मनमोहक राजकुमारों व राजकुमारियों की झांकियां थीं। महाराजा अग्रसेन बने प्रेमचंद बंसल व रानी माधवी बनी पुष्पारानी के स्वरूप में रथ पर विराजमान थे। अंत में महाराजा अग्रसेन की झांकी व ढोल नगाड़ों पर जयकारे लगाते अग्रवंशी।

संयोजक पंकज अग्रवाल ने बताया कि प्रातः महाराजा अग्रसेन पार्क में वैदिक मंत्रों के साथ हवन में सभी वैश्य समाज के लोगो ने आहूति दी व महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के जयकारे लगाए। बैंड बाजों व नगाड़ों के साथ शोभायात्रा बल्केश्वर क्षेत्र का भ्रमण कर वॉटरवर्क्स स्थित अग्रवन पहुंची। 4 अक्टूबर को अग्रवन में दोपहर 2 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम व शाम 6 बजे से सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थापक ताराचंद मित्तल, वीके अग्रवाल, संतोष कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष रमन अग्रवाल, डॉ. अशोक अग्रवाल, रवि अग्रवाल, अमित ग्वाला, मनीष अग्रवाल, मधुबाला अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, आशा अग्रवाल, नूतन अग्रवाल, रितु गोयल, राम प्रकाश जिंदल, गौरव बंसल, सचिन मित्तल, सतीश चंद्र अग्रवाल, राजेश प्रकाश मित्तल, शिखा अग्रवाल, दीक्षा सिंघल, कमल कुमार गोयल, मुकेश अग्रवाल, शुभम बंसल आदि मौजूद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button