आगराउत्तर प्रदेश

हेमलता दिवाकर बनीं उप्र महापौर परिषद की महासचिव

आगरा। मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह उत्तर प्रदेश महापौर परिषद की महासचिव चुनी गई हैं। रविवार को भाजपा पार्षदों ने उनका अभिनंदन किया।
आवास विकास कालोनी स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने मेयर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आगरा के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों के नेतृत्व में नगर निगम में भी विकास का कार्य तेजी से चल रहा है। महानगरों की दशा और दिशा बदल गई है। सौंदर्याकरण के साथ हरियाली से भरपूर हमारा शहर नजर आ रहा है। महापौर हेमलता दिवाकर ने कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर भी करना है। पार्षदों और जनता के सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में शहर को निश्चित रूप से नंबर वन बनाएंगे। उनसे पहले पूर्व मेयर नवीन जैन अखिल भारतीय महापौर परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं। इस मौके पर पार्षद दल उपनेता प्रकाश केसवानी, अनुराग चतुर्वेदी, शरद चौहान, हेमंत प्रजापति, राकेश जैन, रवि माथुर, हेमलता चौहान, गौरव शर्मा, हरिओम गोयल, अमित दिवाकर, प्रवीना राजावत, मुरारी लाल गोयल आदि रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button