आगराउत्तर प्रदेश

किसान समस्याओं पर रालोद प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को पत्र सौंप की वार्ता

आगरा। राष्ट्रीय लोकदल के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज किसान समस्याओं पर जिलाधिकारी को पत्र सौंप कर बिंदुबार वार्ता की।
प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से कहा कि इस समय डीएपी की माँग को लेकर जनपद में किसानों के बीच अफरा तफरी का माहौल है अतः शीघ्र ही सभी केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करा कर किसानों की मांग को पूरा किया जाए।
राष्ट्रीय लोकदल नेताओं ने जिलाधिकारी से यह भी कहा कि प्राइवेट दुकानदार इस समय डीएपी की मांग के अनुरूप किसानों को डीएपी ना मिल पाने की वजह से नकली डीएपी खाद भी बेचने का प्रयास कर रहे हैं अतः प्राइवेट दुकानदारों पर उपलब्ध डीएपी की छापे मार कर जांच कराई जाए, जिससे किसानों की फसल बर्बाद ना हो सके, राष्ट्रीय लोकदल नेताओं ने तीसरे बिंदु में कहा कि पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण फतेहपुर सीकरी, अकोला, खैरागढ़, जगनेर ,सैया ब्लॉकों में किसानों की ज्वार, बाजरा, मूंग, मक्का, कपास की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है लेकिन लेखपालों ने घर बैठकर नुकसान का सर्वे कर लिया है जिससे किसानों का नुकसान हुआ है इन ब्लॉकों में मौके पर जाकर अतिवृष्टि के कारण हुई फसल की छति का आकलन कराकर उन्हें मुआवजा दिया जाए। राष्ट्रीय लोक दल प्रतिनिधि मंडल को जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि तीनों ही बिंदुओं पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। शीघ्र ही सभी केन्द्रौ पर डीएपी पर्याप्त मात्रा में पहुंचेगी, किसान परेशान ना हों और नकली खाद की पकड़ के लिए कृषि विभाग से छापेमारी कराई जाएगी।
राष्ट्रीय लोकदल प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर, उपाध्यक्ष नरेंद्र बघेल, किसान प्रकोष्ठ के बृज क्षेत्र उपाध्यक्ष उद्घोष राणा, किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह, किसान प्रकोष्ठ के महामंत्री रणधीर सिंह काका व बाबूलाल प्रधान महामंत्री , किसान नेता चौधरी जगबीर सिंह,विष्णु शर्मा,राजकुमार शर्मा आदि थे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button