भीषण उमस से परिषदीय छात्रा हुई बेहोश

आगरा। आजकल गर्मी एवं भीषण उमस का दौर जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती जारी है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की स्थिति इस भयंकर उमस में बहुत खराब है। उमस भरे मौसम में बिजली न आने के करण बच्चे बेहोश हो रहे हैं। शुक्रवार दोपहर को बिचपुरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अरतोनी कंपोजिट की कक्षा 4 की छात्रा सलोनी बेहोश हो गई। और एकाध घंटे बेहोश रही शिक्षकों ने डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने बताया गर्मी एवं भयंकर उमस की वजह से बीपी कम हो गया इसलिए बच्ची बेहोश हो गई है। दो तीन घंटे बेहोशी की अवस्था रही। बच्ची के बेहोश होते ही शिक्षक शिक्षिकाओं के हाथ पांव फूल गए। बच्ची के चेहरे पर पानी छिड़का, जिसके बाद वह होश में आयी शिक्षकों ने इलेक्टोरल पाउडर पिलाकर और पंखे से हवा की । विद्यालय की प्रधानाध्यापक अल्का गोयल ने बताया कि बच्ची के माता पिता दोनों फैक्टरी में मजदूरी करते हैं। उनके पिता को फोन करने के कई घंटे बाद अभिभावक बच्ची को ले गए। बिजली ये स्थिति तो शहर के पास वाले क्षेत्र की है। अधिकांश परिषदीय विद्यालय दूरदराज इलाकों में स्थित हैं जहां गांवों में विद्यालय समय में बहुत कम बिजली आती है। एक एक कमरे 60 से 70 बच्चे बैठते हैं। ऐसी भीषण उमसभरी गर्मी में दोपहर 2 बजे तक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाना अथवा रोकना शिक्षकों के बहुत मुश्किल भरा होता है। गर्मी की वजह से बच्चे उल्टी कर रहे हैं और बेहोश हो रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ आगरा के जिला संयोजक चौधरी सुरजीत सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी आगरा को संज्ञान लेना चाहिए या तो भीषण गर्मी एवं उमस में विद्यालय समय कम कर दें या फिर विद्यालय समय में ग्रामीण अंचल में बिजली की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करें।