ब्लॉक प्रमुख ने सेमरा मे आयोजित आजीविका मेले का किया शुभारंभ
आगरा। खंदौली के ग्राम सेमरा स्थित राजकीय हाई स्कूल मे पंख पोर्टल के अंतर्गत आयोजित करियर मेले का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया, प्रभारी पंख पोर्टल भावना चौहान के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने कला, विज्ञान, वाणिज्य, लघु एवं कुटीर उद्योग बैंकिंग, ब्यूटीशियन, कृषि, मधुमक्खी पालन, मछली पालन और पशुपालन आदि विविध विषयों पर अपने स्टाल के माध्यम से करियर को एक नई दिशा देने का प्रयास किया, इस अवसर पर कैलाश स्मारक आईटीआई तथा रुड सेट संस्थान एत्मादपुर द्वारा लगाई गई स्टॉल से छात्रों ने जानकारी प्राप्त की, ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए कार्य की सराहना की गई, कैरियर मेले के सफल आयोजन मे राहुल सारस्वत, रेनू वर्मा एवं सविता गुप्ता का विशेष सहयोग रहा, प्रधानाध्यापिका आराधना सिंह ने मेले में आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया तथा छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।