6th ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन दिए गए अवार्ड्स
आगरा। ग्लैमर लाइव फिल्म्स एवं आई टी एच एम डॉ भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के संयुक्त बैनर तले हो रहे इस कार्यक्रम में
फ़िल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन फिल्मों के सुबह के सेशन में प्रो यू एन शुक्ला,अरविन्द गुप्ता डॉ भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी, ललितेश यदा बलूनी क्लास,जी डी गोयनिका के प्रधानाचार्य श्री पुनीत vasistha, तपन ग्रुप के सुरेश चंद गर्ग, श्री रतन मुनि जैन के प्रधानाचार्य डॉ अनिल vasistha, समाजसेवी केशव अग्रवाल फेस्टिवल डायरेक्टर सूरज तिवारी आदि ने,ने दीप प्रज्वलन करके किया.इसके बाद फेस्टिवल के निदेशक सूरज तिवारी ने बताया कि इस फ़िल्म फेस्टिवल के माध्यम से कई प्रोजेक्ट शुरू हो रहे जिससे आपस में काम का माहोल तो बढ़ेगा ही साथ ही साथ बहुत सारे लोगों को काम के अवसर मिलेंगे |
सुबह के सत्र में माय रेडियो माय लाइफ, सोंचम्पा, एकलव्य, सैलूट, हेल्प योरसेल्फ, सेकंड इंनिन्हस, शेतकरी पसंद आईं |
दूसरे सत्र में क्लोज़िंग फ़िल्म “द सीक्रेट ऑफ़ देवकाली” थी मुंबई से आई इस फ़िल्म ने धमाल मचा दिया बेहतरीन कहानी एवं वी एफ एक्स के चलते, अच्छे अभिनय ने लोगों को मजबूर कर दिया तालियां बजाने को, इस से पहले 1 स्त्री कि कहानी और ब्लैक सारी गीत ने समा बाँध दिया |
अंत में फिल्मों का सिलसिला कुछ देर थमा जो फ़िर से शुरू हुआ अवार्ड्स देने के साथ,
गणेश वंदना से दोबारा शुरू हुए कार्यक्रम दुर्गा सांस्कृतिक कला केंद्र के कलाकारों ने एक के बाद एक नृत्य प्रस्तुत करके एक अलग ही ऊर्जा बना डी, शिव तांडव, तिरावट आदि परफॉरमेंस ने जलवा बिखेर दिया | पोंडिचेरी से आए फ्रांस के रघुनाथ मानेंट ने नृत्य के माध्यम से लोगों को अपनी सीट से उठकर तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया |
इस बीच अवार्ड्स का सिलसिला चलता रहा |
मुख्य आकर्षण
प्रख्यात सिंगर परफॉर्मेंर शंकर साहनी जी जिनका शिव महामंत्र दुनिया में तहल्का मचा रहा हैँ, उन्होंने आकार फिल्म मेकर्स को अवार्ड्स बाँटे |
दर्शकों में खासा उत्साह दिखा शंकर साहनी से मिलने का उनके साथ फोटो कराने का और उन्हें सुन ने का |
ब्रेक के बाद मुंबई की थैंक यू बेटा, स्विट्ज़रलैंड की थे सेफ, आगरा की साहेब की किताब, कोटा से प्लान kya हैँ, फ्रांस से बैक तू पोंडिचेरी, बटेश्वर निशिराज, कनाडा से कोणामी, मुंबई से मेरा वोट वापस दो, लाल बत्ती ज़िन्दगी आगरा से, कर्नाटक से नन ऑफ़ हर, जया मुंबई से, लुक अप नोरवे, कलर टैस्ट जर्मनी ने दर्शकों का मन मोह लिया |
आगरा शहर की संस्थाओं एवं शहर के कलाकार वर्ग का खासा रुझान रहा फ़िल्म फेस्टिवल में भाग लेने का और लगातार बड़ी संख्या में आने का |
मुख्य अवार्ड्स जो दिए गए :
अजय प्रकाश बेस्ट फोक म्यूजिक फुल ब्लैक सारी, बेस्ट इनफार्मेटिव डॉक्यूमेंटरी बटेश्वर विरासत आगरा कि निशिराज, कपिल सिद्धार्थ बेस्ट स्टोरी कोटा राजस्थान प्लान kya हैँ फ़िल्म, बेस्ट सोशल रिफार्म शार्ट फ़िल्म झूठी नंबर 1 मुंबई, बेस्ट रिसर्च शार्ट फ़िल्म एकलव्य मुंबई यशवर्धन के एस सोनी, बेस्ट एडिटर शॉर्ट शिव मिश्रा एकलव्य फ़िल्म मुंबई, बेस्ट एक्टर एन्ड डेब्यू डायरेक्टर फीचर युवराज पाराशर मुंबई फ़िल्म गुड़हल, बेस्ट एक्टिर शॉर्ट फ़िल्म सेकंड इनिंग आशीष शुक्ला मुंबई, बेस्ट सोशल रिफार्म शेतकरी फ़िल्म पुणे राजेंद्र दमाम, बेस्ट सोशल एजुकेशन शॉर्ट फ़िल्म सोन चंपा इटावा राम जन्म सिंह, बेस्ट इंस्पिरेशन शॉर्ट फ़िल्म साहेब कि किताब पल्लवी महाजन, बेस्ट मोटिवेशनल शॉर्ट फ़िल्म लाल बत्ती ज़िन्दगी तुषार खन्ना, बेस्ट सोशल अवेयरनेस शॉर्ट फ़िल्म एक कहानी स्त्री की, बेस्ट ह्यूमन बॉन्डिंग शॉर्ट फ़िल्म रक्षाबंधन सावन चौहान, बेस्ट सोशल satire शॉर्ट फ़िल्म हेल्प योरसेल्फ उत्कर्ष चतुर्वेदी, बैक तू पोंडिचेरी बेस्ट कल्चरल हेरिटेज शॉर्ट फ़िल्म रघुनाथ मानेंट, बुस्ट डी ओ पी अवार्ड द spritualisation ऑफ़ जैफ बॉयद स्विट्ज़रलैंड, नेहा सोनी बेस्ट स्टोरी अवार्ड फ़िल्म द सीक्रेट ऑफ़ देवकाली, नागेंद्र वी सिंह ह्यूमन ड्यूटी अवार्ड फ़िल्म, बेस्ट एक्टर नीरज चौहान द सीक्रेट ऑफ़ देवकाली मुंबई |इसके साथ ही थिएटर फ़िल्म और टी वी पर्सनालिटी के लिए जया सिंह को अवार्ड दिया गया|
अवार्ड्स लेने वाले देशों में फ्रांस, ओरिसा, कर्नाटक, अमेरिका, ब्राज़ील, जर्मनी, छत्तीसगढ़, नोरवे,कनाडा आदि शामिल हैँ |
चाय कि टपरी रही आकर्षण का केंद्र
फ़िल्म फेस्टिवल में सुबह से शाम तक आने वाले लोगों के लिए चाय की टपरी की फ्री व्यवस्था ने सबका दिल जीत लिया और लोगों ने खूब चाय पर फ़िल्मी चर्चा करते नज़र आए|
फेस्टिवल डायरेक्टर सूरज तिवारी ने देश दुनिया से आए फिल्मेमैर्स का धन्यवाद कियाऔर अगले वर्ष को न्योता दिया | तीनो दिन के एंकर दीपक जैन थे, मैनेजमेंट अमित तिवारी का था |