उत्तर प्रदेश

यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ किनारे पर बसेगा नया आगरा, प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार

ग्रेटर नोएडा। यमुना विकास प्राधिकरण न्यू आगरा अर्बन सेंटर को यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ किनारे पर बसाएगा।
इसके लिए प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। शहर का खाका खींचने से पहले प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर जाकर जमीन का सत्यापन करेंगे, जिसके बाद ही इसे मास्टर प्लान 2041 में शामिल करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। यह शहर धरोहर और पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनेगा। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण के अंतर्गत छह जनपद आते हैं। इनमें गौतमबुद्ध नगर के अलावा बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और आगरा शामिल है। आगरा के अधिसूचित क्षेत्र को न्यू आगरा अर्बन सेंटर के रूप में विकसित किया जान है।

नए आगरा शहर को बसाने के लिए अमेरिका की कंपनी ट्रेक्टवेल स्काई ग्रुप ने 60 गांवों का सर्वेक्षण किया। हालांकि, अब सामने आ रहा है कि इसमें 80 प्रतिशत गांव हाथरस के हैं। चूंकि प्राधिकरण न्यू अर्बन सेंटर के नाम से शहर को बसाने की तैयारी कर रहा है तो इसमें आगरा के ही ज्यादा गांवों को शामिल करने के लिए प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की है। अब अधिकारी मौके पर जाकर जमीन का भौतिक सत्यापन करेंगे। भौतिक सत्यापन में शहर की बेहतर कनेक्टिविटी और जमीन पर अवैध अतिक्रमण समेत अन्य मामलों की जांच की जाएगी। इसके बाद नए आगरा को मास्टर प्लान 2041 में शामिल करने के लिए इसका ड्राफ्ट उत्तर प्रदेश शासन को भेजा जाएगा।

ताजमहल के आसपास का क्षेत्र प्रदूषण रहित होगा ताज ट्रैपेजियम जोन (टीटीजेड) के तहत ताजमहल के आसपास के क्षेत्रफल को प्रदूषण रहित बनाया जाएगा। यहां पर कोई भी ऐसी गतिविधि नहीं होगी, जिससे ताज की सुंदरता पर किसी भी प्रकार का प्रभाव पड़े और प्रदूषण का कारक बने। प्राधिकरण की टीम टीटीजेड के क्षेत्रफल और यहां पर किस प्रकार की औद्योगिक गतिविधियों को शुरू किया जा सकता है. इसका भी सर्वेक्षण करेगी ताकि ताज का दीदार करने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो और ताज की सुंदरता भी बरकरार रह सके।

छोटी-छोटी टाउनशिप बनेंगी
करीब 10 हजार 500 हेक्टेयर में बसने वाला न्यू आगरा अर्बन सेंटर खास तौर पर धरोहर, पर्यावरण, यातायात और औद्योगिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा। शहर में छोटी- छोटी टाउनशिप विकसित की जाएंगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां पर हॉलीवुड, बॉलीवुड समेत देश दुनिया के प्रसिद्ध स्मारक, म्यूजियम और पार्कों के मिनिएचर बनाए जाएंगे, जिससे शहर को हराभरा और आधुनिक बनाया जाएगा।

न्यू आगराः अर्बन सेंटर को यमुना GG एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ किनारे पर बसाने का निर्णय लिया गया है। न्यू आगरा में 80 प्रतिशत जमीन आगरा क्षेत्र की होगी। शहर बसाने के लिए कनेक्टिविटी पर विशेष फोकस रहेगा।
शैलेंद्र भाटिया,ओएसडी,यमुना प्राधिकरण

Share this post to -

Related Articles

Back to top button