उत्तर प्रदेशराजनीति

अपने ही पीडीए फार्मूले पर चित हो गई समाजवादी पार्टी

मेरठ। मीरापुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का पीडीए फार्मूला नहीं चला। समाजवादी पार्टी का यह दांव उसी को ले डूबा। इसी फार्मूले की वजह से वह मीरापुर उपचुनाव में चारों खाने चित हो गई। दो बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों का हश्र मीरापुर में बुरा हुआ। बहुजन समाज पार्टी को अच्छे-खासे दलित वोट वाली सीट पर जमानत गंवानी पड़ी। मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर यह चौथा चुनाव था। इस सीट पर ओबीसी वोट निर्णायक रहे हैं। समाजवादी पार्टी को एक लाख तीस हजार मुसलिम वोटों के सहारे उम्मीद थी कि वह यह सीट निकाल ले जाएगी। पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वोटों का यही तिलस्म सपा को भारी पड़ गया। उसकी राह में बाधक बने आजाद समाज पार्टी और एआईएमआईएम के प्रत्याशी। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन को इस सीट पर 22,661 और एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद अरशद को 18,869 वोट मिले। यानी ये दोनों प्रत्याशी 41530 वोट ले गए।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button