महाकुंभ के लिए केंद्र से मिले 2100 करोड़, योगी ने मोदी का जताया आभार
लखनऊ। प्रयागराज में जनवरी से शुरू हो रहे ‘महाकुंभ-2025’ के लिए केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर 2100 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान सहायता राशि मंजूर कर दी है। पहली किस्त के रूप में 1050 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होना है। इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र से महाकुंभ के लिए धनराशि देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। योगी ने एक्स पर कहा, सहयोग से दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुंभ की संकल्पना सिद्धि में सहायक उपहार हेतु प्रधानमंत्री का हृदय से आभार !योगी सरकार पहले ही 5435.68 करोड़ रुपये भव्य, दिव्य और डिजिटल महाकुंभ के आयोजन पर खर्च कर रही है। सरकार महाकुंभ के लिए 421 परियोजनाओं पर काम करवा रही है। प्रदेश सरकार की ओर से अब तक 3461.99 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों, जिसमें लोक निर्माण विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, सेतु निगम, पर्यटन विभाग, सिंचाई, नगर निगम प्रयागराज द्वारा विभागीय बजट मद से 1636.00 करोड़ की 125 परियोजनाएं चल रही हैं।