बरहन के कृषि फार्म में चोरी, कीटनाशक दवा, यूरिया अन्य उपकरण ताला तोड़कर समेट ले गए चोर
डीके श्रीवास्तव
आगरा। थाना बरहन क्षेत्र के गांव गढ़ी भंडार के पास स्थित नगला जसुआ में 80 बीघा आलू की फसल के छिड़काव को रखा कीटनाशक दवा, दो यूरिया की बोरी सहित अन्य उपकरण ताला तोड़कर चोर समेट ले गए हैं। सुबह होने पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी 80 बीघा कृषि को लीज पर कर रहे गांव खांडा निवासी किसान तरन गिरी को हुई।
किसान तरन गिरी ने बताया कि आलू की फसल करने के लिए 80 बीघा खेत साढ़े 6 लाख रुपए में एक वर्ष के लिए विनयकांत भारद्वाज से लीज पर लिया है। पूरे खेत में आलू की फसल लहरा रही थी। फसल को जाड़े में नुकसान ना हो, उसके लिए कीटनाशक दबाव का छिड़काव किया जा रहा था। किसान के मुताबिक 25 से 30 बीघा खेत में वह दवा का छिड़काव कर चुके हैं। अधिकांश दवा व यूरिया छिड़काव के लिए बचा था। वह समरसेबल के बंद कोठरी में ताला लगाकर छोड़ गए थे। जिसमें कीटनाशक दवा, दो यूरिया के कट्टे, एक कुंटल प्लास्टिक पाइप और चोरों ने समरसेबिल को क्षति पहुंचाने के लिए विद्युत पोल से इनपुट और स्टाटर से आउटपुट केविल को काटकर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि कृषि फार्म में चोरी हो जाने से 30 से 40 हजार रुपए की दवा का नुकसान हुआ है। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी है।