खंदौली मे खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 12 जनवरी को
आगरा। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत आयोजित होने वाली ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता विकास खंड खंडौली का आयोजन 12 जनवरी 2025 को ग्राम पंचायत हाजीपुर खेड़ा खेल मैदान में किया जा रहा है जिसमें प्रातः 8 बजे से पंजीकरण किया जाएगा |
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री नितेश तंवर द्वारा बताया गया है कि उक्त प्रतियोगिता बालक/बालिका वर्ग में सब- जूनियर(8-16 वर्ष), जूनियर(16-20 वर्ष) व सीनियर(20 वर्ष से ऊपर) के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते है जिसमें खिलाड़ी को पंजीकरण करने हेतु अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा | खंड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता में प्रथम आए खिलाड़ी को जनपद स्तर पर प्रतिभाग कराया जाएगा |प्रतियोगिता में एथलेटिक्स( दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक आदि), कुश्ती, वालीबॉल, कबड्डी, भारोत्तोलन, बैडमिंटन, जूडो, फुटबॉल की प्रतियोगिताएं होंगी |