अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त करने वाला तस्कर दबोचा
आगरा। थाना सदर बाजार पुलिस टीम व एसटीएफ टीम कानपुर नगर द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत अवैध मादक पदार्थ चरस की खरीद-फरोख्त व तस्करी करने वाले अभियुक्त कन्हैया गौस्वामी को सीओडी ग्राउंड चावली रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 9.788 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद हुआ। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना सदर बाजार पर मु.अ.सं. 19/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद अवैध मादक पदार्थ के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्त कन्हैया ने बताया कि उसके पास से जो बैग बरामद हुआ है उसमें अवैध मादक पदार्थ चरस है, जिसे वह नेपाल से आगरा लेकर आया है और यहां पर वह इस चरस को असलम नामक युवक जो कि लोहामंडी का रहने वाला है उसे देने के लिये लाया है। असलम इस अवैध चरस को यहां पर ऊँचे दामों पर चरस लेने वाले लोगों को बेचता है