गृहकर बकाया होने पर दो घरों को कु्र्की का नोटिस, होटल किया सीज
आगरा। नगर निगम बकायेदारों के खिलाफ कुर्की और संपत्ति सीलिंग की कार्रवाई कर रहा है। गृहकर जमा न कराने पर राजस्व विभाग की टीम ने ताजगंज क्षेत्र में होटल को सील करने के साथ ही दो भवन स्वामियों को कुर्की वारंट जारी किया है। कार्रवाई के डर से दो अन्य लोगों ने मौके पर ही लाखों रुपये का बकाया जमा करा कर अपने को कार्रवाई से बचा लिया। ताजगंज जोन में हैंडीक्राफ्ट नगर के रहने वाले सुरेंद्र कुमार होटल ग्रांड कासा का संचालन कर रहे हैं। इस भवन पर गृहकर के रूप में 2,57,714 रुपये बकाया चला आ रहा था। टैक्स जमा कराने के लिए नगर निगम की ओर से कई बार नोटिस जारी किये गये, लेकिन भवन स्वामी ने संज्ञान नहीं लिया। इस पर राजस्व विभाग की टीम ने जोनल अधिकारी जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में होटल को सीज कर दिया।
महादेव नगर निवासी देवेंद्र गोस्वामी पर गृहकर के रूप में 1,68,109 रुपये बकाया चले आ रहे थे। उन्हें भी कई बार नोटिस जारी किया था। इनके खिलाफ नगर निगम की ओर से कुर्की वारंट जारी किये गये हैं। यहीं की रहने वाली रामवती के भवन पर भी 2,79,911 रुपये गृहकर बकाया चला आ रहा है। इन्हें भी कुर्की वारंट जारी किये गये हैं। वहीं, मलको गली के रहने वाले राजेश गुप्ता पर भी 1,54,610 रुपये का टैक्स बकाया चला आ रहा था। जब राजस्व विभाग की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो इन्होंने 1,17,662 रुपये का चेक देकर अपने को कार्रवाई से बचा लिया।
इसी प्रकार से अनिल कुमार अग्रवाल पुराना कुतलूपुर एमजी रोड के होटल द ग्रेट इंपीरियल पर 12,15,018 रुपये संपत्तिकर के रूप में बकाया चला आ रहा था, जब निगम की टीम सीलिंग की कार्रवाई के लिए पहुंची तो इन्होंने लगाये गये टैक्स पर आपत्ति व्यक्त करते हुए 2,71,205 रुपये का चेक विभागीय टीम को देकर कार्रवाई से छुटकारा पा लिया। जोनल अधिकारी ने बताया कि उक्त भवन स्वामी द्वारा की गयी आपत्ति पर पुनः टैक्स की गणना कराई जाएगी।
डीएम कार्यालय ने 1.21 करोड़ टैक्स जमा किया
जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से नगर आयुक्त के द्वारा प्रेषित पत्र का संज्ञान लेते हुए गृहकर के रूप में 12, 11,5018 रुपये का टैक्स जमा कराया गया है। नगर निगम सरकारी कार्यालयों को भी नोटिस जारी कर रहा है। निगम की टीम शुक्रवार को विकास प्राधिकरण कार्यालय भी पहुंची थी।