उप मुख्यमंत्री और राज्य सूचना आयुक्त ने किया पुस्तकों का विमोचन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने तीन पुस्तकों का विमोचन किया। इनमें वंदन हे रघुनंदन दूर जाना है मुझे सिर उठाते शब्द शामिल है। भागीदारी भवन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता शतरुद्र प्रकाश ने की। इसका आयोजन शिवम् साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुस्तक के सम्पादक कमल किशोर भावुक, कुलदीप कलश के अलावा योगेंद्र योगी, राजेश राय, सुधाकर, विनय,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय लेखन के लिए अनेक साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बृजेश पाठक ने श्री राम चरित मानस की चौपाइयों का उल्लेख किया। कहा कि प्रभु ने मावन रूप में अवतार लेकर मर्यादा की स्थापना की। उनका आचरण ही धर्म है। डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं के समय भी भारतीय जन मानस ने प्रभु श्री राम को ही अपना राजा मानते हुए सनातन संस्कृति को जीवंत बनाए रखा।