आगराउत्तर प्रदेशशिक्षा

दयालबाग शिक्षण संस्थान के कैडेट ध्रुव देव मुख्यमंत्री रजत पदक से सम्मानित

डीके श्रीवास्तव

आगरा। 77वें एनसीसी दिवस समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश निदेशालय द्वारा किये गये पदकों की घोषणा के अनुसार प्रतिष्ठित मुख्यमंत्री रजत पदक के लिए
दयालबाग शिक्षण संस्थान के कैडेट ध्रुव देव के नाम की घोषणा की गई।
एन सी सी ग्रुप हेडक्वार्टर में आयोजित एक विशेष समारोह में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एन.एस. चारग, एस एम ने कैडेट ध्रुव देव को मुख्यमंत्री रजत पदक से सम्मानित किया। इस सम्मान के तहत कैडेट ध्रुव देव को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री रजत पदक के साथ साथ नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

संस्थान के एन सी सी अधिकारी कैप्टन मनीष कुमार ने बताया कि कैडेट ध्रुव संस्थान के विज्ञान संकाय के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं और उनको ये सम्मान एन सी सी के कार्यक्रमों में प्रतिभागिता, उत्कृष्ठ प्रदर्शन और अंतर समूह क्विज कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त कर ग्रुप का नाम रोशन करने के लिए दिया गया है।

इस अवसर को कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर 1 यू पी बटालियन, एन सी सी आगरा के कर्नल एस. सुभीर कुमार सूबेदार मेजर बलदेव सिंह, सुबेदार होशियार आदि उपस्थित रहे। कैडेट ध्रुव देव की इस उत्कृष्ठ उपलब्धि के लिये संस्थान के निदेशक प्रो सी पटवर्द्धन, कुलसचिव प्रो आनंद मोहन, टेक्निकल कॉलेज के प्राचार्य श्री विजय प्रकाश मल्होत्रा ने सराहना करते हुए कैडेट ध्रुव देव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष दिये।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button