आगराउत्तर प्रदेश

पत्रकार पर ईंट और फाबड़े से जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

आगरा: अंशकालिक पत्रकार और दैनिक देशधर्म के आगरा के ब्यूरो प्रमुख संजय सिंह पर बीते बुधबार को उनके पड़ौस के एक स्कूल संचालक ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर ईंट और फाबड़े से जानलेबा हमला कर दिया जिसमे पत्रकार को कई चोटें लगीं हैं और सिर फटने से पत्रकार की हालत गंभीर है जिस कारण उनका क्षेत्र के ही एक अस्पताल में इलाज़ चल रहा है |
पत्रकार के परिजनों ने बताया कि संजय सिंह राधा नगर थाना ट्रांसयमुना स्थित , अपने प्लाट पर निर्माण कार्य करा रहे थे उसी समय स्कूल संचालक ने अपने कई साथियों सहित उन पर जानलेवा हमला कर दिया हमला होने पर परिजनों द्वारा तुरंत डायल 112 पर कॉल किया गया जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस के पहुंचने पर भी दबंग स्कूल संचालक दबंगई दिखाते हुए पुलिस के सामने भी पत्रकार पर ईंट पत्थरों से हमला करते रहे जिस पर डॉयल 112 से आये पुलिसकर्मियों द्वारा थाने से और पुलिस बल बुलाना पड़ा |
परिजनों द्वारा बताया गया कि अभी पत्रकार को कुछ दिन और अस्पताल में रखना पड़ सकता हें

Share this post to -

Related Articles

Back to top button