उत्तर प्रदेशलखनऊ

आंगनबाड़ी की भूमिका

लखनऊ। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका और महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों पर अच्छे कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों की स्किल का विकास किया जाए। उन्हें एक अच्छा इंसान बनाएं। यही बच्चे आगे चलकर भारत देश को विकसित करेंगे।
आनंदीबेन पटेल ने आज जनपद गोंडा में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को सहायता सामग्री वितरित की और लोक-कल्याणकारी नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया।
राज्यपाल जी ने आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने हेतु 200 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री-स्कूल किट, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत 100 पोषण पोटली का वितरण किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 100 बालिकाओं को हाइजीन किट तथा 200 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। राजस्व विभाग द्वारा 20 लाभार्थियों आवासीय पट्टों का आवंटन किया गया। दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत 80 दिव्यांगजन लाभार्थियों को आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत 46 छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। जिला ग्रामोद्योग विभाग द्वारा खादी नीति के तहत 2 लाभार्थियों को पापड़ बनाने की मशीन एवं विद्युत चालित चाक प्रदान किए गए। साथ ही, स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से 31 लाभार्थियों को सिलाई मशीन वितरित की गई।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button