आगराउत्तर प्रदेश

मां गायत्री सभागार का हुआ उद्घाटन

आगरा। विकास खंड खंदौली कार्यालय परिसर मे नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख द्वारा फीता काटकर किया , उन्होंने कहा यह सभागार ब्लॉक की ही ग्राम पंचायत आंवलखेड़ा मे स्थित पावन गायत्री शक्तिपीठ के तप , त्याग और आदर्शों को समर्पित हो रहेगा , विभागीय कार्यक्रमों एवं बैठकों हेतु कोई ऐसा उपयुक्त स्थान नहीं था जहां कार्यक्रम हो सके इसकी आवश्यकता को देखते हुए ही नए सभागार का निर्माण कराया गया हैं, जल्द ही ब्लॉक को ISO सर्टिफाइड भी करवाया जाएगा , इस दौरान खंड विकास अधिकारी विजय अग्रवाल, एडीओ पंचायत पंकज यादव, एडीओ ऋषि कुमार, राजेश कुमार अवर अभियंता, शिवम पांडे कंसलटेंट, सचिव गौरव पाठक, गौरव शर्मा, लायका कुमारी, यशवेंद्र कुमार, वीरेन्द्र सिंह, अमित रावत, ग्राम प्रधान राजीव गिरी, सुंदर सिंह, मुकेश यादव, बबलू कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य रिंकू माहौर, हसनैन, ऋषि उपाध्याय, सुदामा यादव, भूरी सिंह राठौर, अनुराधा , सपना उपाध्याय, अनीता माथुर, नागेश कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button