आगराउत्तर प्रदेश

बेंच और बार के संबंधों को और मजबूत किया जाएगा, जिला जज संजय कुमार मलिक

आगरा। नवागत जिला जज संजय कुमार मलिक से तमाम बार एसोसिएशन के पदाधिकारी गण और अधिवक्ताओं का मिलना निरंतर जारी है ।आज राजीव गांधी बार एसोसिएशन अध्यक्ष रमा शंकर शर्मा एडवोकेट ग्रेटर आगरा बार के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्ग विजय भैया पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र लखन राजेंद्र गुप्ता धीरज जयवीर सिंह वीरेंद्र गुप्ता अजय कुमार सागर भूपेंद्र सिंह मणि शर्मा अजय प्रताप सिंह कुणाल सिंह मयंक सहित तमाम अधिवक्ताओं ने नवागत जिला जज संजय कुमार मलिक से भेंट कर उन्हें बुके व फूल मालाओं से सम्मानित किया। इस अवसर पर रमाशंकर शर्मा दुर्ग विजय सिंह भैया एवं सुरेंद्र लाखन ने जिलाजज से अपील की के विगत कुछ समय से आगरा में बेंच और बार के समन्वय में कमी आई है और इस कमी को दूर करने के लिए न्यायपालिका के सहयोग के लिए अधिवक्ता हर समय हर तरीके से तैयार हैं जो भी सहयोग न्यायपालिका को चाहिए हम अधिवक्ता गण हर तरह से न्यायपालिका का सहयोग करेंगे। जिला जज संजय कुमार मलिक ने इस पर हार्दिक प्रसन्नता करते हुए कहा कि यह बहुत ही स्वागत योग्य कदम है मैं अधिवक्ताओं से वादा करता हूं कि बेंच और बार के संबंध और मजबूत किए जाएंगे। और अधिवक्ताओं के सहयोग से न्याय प्रक्रिया में तेजी निष्पक्षता एवं स्वच्छता लाने का प्रयास किया जाएगा। भेंट करने वालों में प्रमुख रूप से जयवीर सिंह बीरेंद्र गुप्ता अजय कुमार सागर भूपेंद्र सिंह मणि शर्मा अजय प्रताप सिंह कुणाल सिंह मयंक सहित तमाम अधिवक्ता गण मौजूद थे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button