खंदौली ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री के सामने रखी ब्लॉक क्षेत्र की समस्याएं

लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पर आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने ब्लॉक क्षेत्र की विशेष समस्याओं से अवगत कराया जिसमे मुख्य रूप से
1 – ब्लॉक कार्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 93 पर हो रहे कई वर्षों से जलभराव के निस्तारण किए जाने का विषय रखा इसके साथ ही
2 – दूसरा ग्राम पंचायत आंवलखेड़ा मे स्थित गायत्री शक्तिपीठ के आस पास क्षेत्र के सौंदर्यीकरण एवं मुख्य चौराहे के जलभराव से निजात दिलाने का विषय रखा ,
3 – तीसरा ब्लॉक अंतर्गत चल रहे उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक उत्थान की दिशा मे पोटेटो प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना किए जाने की भी मांग रखी है जिससे महिलाओं के लिए रोजगार सृजन होगा व साथ ही किसानों को भी उचित विक्रय मूल्य भी मिल पाया करेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा के तीनों विषयों पर संज्ञान लिया है एवं जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।