उत्तर प्रदेशमथुरा

परशुराम की जयकारों से गूंजी तलहटी गोवर्धन में धूम धाम से निकली भगवान परशुराम शोभायात्रा

आशु कौशिक

मथुरा/गोवर्धन। गिरिराज महाराज की नगरी में भव्य परशुराम शोभायात्रा धूम धाम से निकली गई। शोभायात्रा में दशकों के अंतराल के बाद विप्रो का सैलाब देखने को मिला।
सोमवार शाम दसवीसा स्थित दानबिहारी के बाड़े में शोभायात्रा महोत्सव का शुभारंभ हनुमान बाग के मंहत सियाराम दास महाराज, संत देवकीनंदन दास, फरसा वाले बाबा,व विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह ने परशुराम जी के छवि चित्र की आरती उतार कर महोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, व विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह ने अपने संबोधन में भगवान परशुराम जी की स्थापना के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक मेघश्याम सिंह ने परशुराम मंदिर निर्माण की बात पर नगर पंचायत चेयरमैन के प्रस्ताव पर हर संभव कार्य कराने का आश्वासन दिया।
देर शाम दर्जनों झांकियों व जीवंत झाकियों के साथ बैंड बाजों के बीच दसवीसा से भव्य शोभायात्रा शुरू हुई तो वातावरण भगवान परशुराम जी के जयकारों से गूंज उठा। पग पग पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर आरती उतार कर स्वागत किया। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में हाथों में फरसा लेकर उपस्थित युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम में बुजुर्गों और अतिथियों का सम्मान लक्ष्मण पाठक, चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने दुपट्टा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ठाकुर करिंदा सिंह, ब्लॉक प्रमुख पन्ना लाल गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष मधु शर्म,इंजीनियर राजकुमार शर्मा , सोहन लाल शर्मा क़ातिब, नृत्यगोपाल शर्मा , राजू ठेकेदार, निर्तो गुरु, बिहारी चकाचक, पंडित राजेश शर्मा , लक्ष्मण मुखिया, चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार, सागर शर्मा, केशव मुखिया, कान्हा मुखिया,श्रीनाथ कौशिक, गिरधारी लाल विशारद, जगदीश कौशिक, आदित्य शर्मा ,शिक्षक नेता सुरेंद्र शर्मा,गोपाल उपाध्याय,आशीष चतुर्वेदी, त्रिलोकी पंडित, गौरांग कौशिक, सत्तों काका, पूर्व जिला पंचायत सदस्य परशुराम शर्मा,चेयरमैन गोकुल संजय दीक्षित, जिला पंचायत सदस्य कुंजी शर्मा, यज्ञ दत्त कौशिक, सुमित मौज लंबरदार, विनय उपाध्याय, राहुल मुखिया, शेखर मुखिया, सुरेश बाबा, हरिओम पुजारी, भानु शर्मा, दिलीप शर्मा, गोपाल शर्मा, राजेश शर्मा, आदि सहित सैंकड़ों की संख्या में विप्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन रामभरोसी पाठक व संचालन नृत्यगोपाल दुबे ने किया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button