आगराउत्तर प्रदेशशिक्षा

डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की प्री – पी एच डी कोर्स वर्क की परीक्षा कल 3 केंद्रों पर

आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के द्वारा सत्र 2024-25 की प्री- पी एच डी कोर्स वर्क की परीक्षा कल बुधवार 4 जून 2025 को स्वामी विवेकानंद परिसर खंदारी में होगी यह जानकारी देते हुए डीन रिसर्च प्रोफेसर बी पी सिंह ने बताया कि 1 दिसंबर 2024 से प्रारंभ इस कोर्स के 6 माह पूर्ण होने पर की जा रही है, यह परीक्षा 3 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें सेठ पदमचंद्र जैन प्रबंधन संस्थान में 204, बेसिक साइंस संस्थान में 340 तथा इंजीनियरिंग संस्थान में 316, इस प्रकार 48 विषय के कुल 860 छात्र परीक्षा में बैठेंगे, यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से 11.30 तक तथा दूसरी पाली दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक OMR पद्वति से कराई जाएगी, यह परीक्षा 4 ऑब्ज़र्वर की निगरानी में सम्पन्न कराई जाएगी, नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी, सभी छात्रों को अपने लॉगिन से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लाना होगा, साथ ही एक फोटो व फ़ोटो आधारित परिचय पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। किसी भी समस्या के लिए छात्र बेसिक साइंस संस्थान के नोडल केंद्र पर अथवा डीन रिसर्च के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button