उत्तर प्रदेशमथुरा

गोवर्धन पहुंचे हरियाणा पंजाब गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय प्रधान सतीश कुमार उन्होंने गोवर्धन गौ रक्षको के सदस्यों ने बैठक कर प्रसासन से सख्त कार्यवाही की मांग

आशु कौशिक

मथुरा/गोवर्घन। हाल ही में गिरिराज तलहटी गोवर्धन में गौ वंश के अवशेष मिलने के बाद हिंदूवादियों द्वारा काफी आक्रोश व्याप्त किया था।जिसके बाद पुलिस ने करीब 24 नामजदो सहित करीब 74 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिसमे से थाना पुलिस ने ग्यारह लोगों को भी जेल भेज दिया।वहीं मंगलवार को पंजाब से आये गौ रक्षक दल से सतीश प्रधान और उनके साथी सहित फ़रसा वाले बाबा चंद्रशेखर उनकी टीम धीरज कौशिक दीपक तिवारी सौरभ लंबरदार आदि हिंदूवादियों ने एक स्थानीय होटल में बैठक की।साथ ही हाल ही में मथुरा जिले में कई जगह गाय के अवशेष व अध जली गाय मिलने पर प्रसासन पर सवाल उठाये साथ ही उन्होंने प्रसासन से इन सभी मामलों में सख्त कार्यवाही की मांग की और कहा की अगर प्रसासन कोई सख्त कार्यवाही नही करता है। तो गौ रक्षक बड़ा आंदोलन करेंगे और इन विधर्मीयों को भगवान कृष्ण की धरती से साफ करेंगे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button