आगराउत्तर प्रदेश
खंदौली में 18 जुलाई को बिजली से जुड़ी समस्या का एक ही जगह पर समाधान
डीके श्रीवास्तव

आगरा। विधानसभा एत्मादपुर क्षेत्र के खंदौली में दिनांक 18 जुलाई दिन शुक्रवार को ब्लॉक खंदौली के प्रांगण (गायत्री सभागार) में महा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिल संशोधन, मीटर से संबंधित शिकायतें, भार वृद्धि,विद्या परिवर्तन आदि विद्युत संबंधित शिकायतों का समाधान किया जाएगा। इस कैंप में बिजली से जुड़ी हर प्रकार की समस्या का एक ही स्थान पर समाधान किया जाएगा। संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे। जो समस्या तत्काल हल हो सकती है, उसे मौके पर ही दूर कराया जाएगा, और जो तकनीकी रूप से समय लेगी, उसे प्राथमिकता के साथ शीघ्र समाधान के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। ये जानकारी अरुण कुमार सागर उपखंड अधिकारी खंदौली ने दी।