उत्तर प्रदेशहाथरस

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हाथरस। जनपद की तहसील सासनी पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तहसील सासनी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा को ज्ञापन दिया है। तहसील सासनी क्षेत्र की समस्याओं में विजयगढ़ रोड के निर्माण कराए जाने की समस्या व सासनी से नानऊ रोड के निर्माण में मानक के अनुरूप काम न करने को लेकर शिकायत एवं लगातार हो रही बारिश के चलते गांव में रास्तों में पानी जमा होने से कीड़े व फैल रही बीमारी के समाधान को लेकर शिकायत की है। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार भोला सूर्यवंशी, जिला महासचिव बंटी ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button