उत्तर प्रदेशमथुरा

यमुना एक्सप्रेसवे पर नाइट्रोजन गैस से भरे कैप्सूल से टकराई डीसीएम, मची अफरातफरी

मथुरा । यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह नोएडा से आगरा की ओर जा रहे नाइट्रोजन गैस से भरे कैप्सूल में पीछे से आ रहा डीसीएम टकरा गया। जिससे डीसीएम में सवार चालक घायल हो गया। गैस लीक होने की आशंका से खलबली मच गई। पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मी वॉटर टेंडर लेकर मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार चालक देव सिंह निवासी गांव हरिपुर खेरी जिला देहरादून बुधवार सुबह देहरादून से नाइट्रोजन गैस भरे कैप्सूल को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे पर होकर कानपुर जा रहे था। थाना सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 78 के समीप पीछे से आ रहा कैंटर गैस के कैप्सूल में टकरा गया। जिससे कैंटर चालक बालकिशन निवासी गांव नगला छत्ती थाना फरह घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना पर थाना पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मी पहुंच गए। गैस लीक की आशंका को देखते हुए वॉटर टेंडर मौके पर बुला लिया। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कैप्सूल में फंसे कैंटर को बाहर निकाला गया। थानाध्यक्ष अभय कुमार शर्मा का कहना है कि नाइट्रोजन गैस लेकर जा रहे कैप्सूल में कैंटर टकरा गया था। गैस लीक की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के उद्देश्य से पूरी सतर्कता बरती गई।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button