उत्तर प्रदेशहाथरस

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य लोगों पर दर्ज मुकदमे को निरस्त कराने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हाथरस। गत दिनों प्रदेश की योगी सरकार के इशारे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा जन समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कर सरकार के विरुद्ध पोल खोल पदयात्रा निकले जाने पर प्रदेश अध्यक्ष सहित 10 12 अन्य वरिष्ठ कांग्रेस जनों के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखा है जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय के नेतृत्व में सासनी तहसील मुख्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर उप जिला अधिकारी सासनी को राज्यपाल के नाम के ज्ञापन ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार (सनी )द्वारा सोपा गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ लिखी गई झूठी रिपोर्ट को निरस्त करने की मांग की गई । ज्ञापन देने से पूर्व तहसील प्रांगण में धरना सभा की गई। जिसकी अध्यक्षता नरेन्द्र ब्लॉक उपाध्यक्ष ने की संचालन सचिव रोहित कुमार ने किया। सभा में कांग्रेस जनों ने प्रदेश सरकार की जान विरोधी नीतियों तथा दमनकारी कार्यवाही के विरुद्ध जमकर नारेबाजी के बीच कहां के प्रदेश में जन समस्याओं का अंबार लगा है महंगाई कमर तोड़ रही है सरकारी कार्यालय में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है हत्या लूट बलात्कार की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ रही है प्रदेश में जंगल राज कायम है। विपक्षियों को डराया धमकाया जा रहा है उन पर फर्जी मुकदमा लगाकर उनका मनोबल तोड़ा जा रहा है कांग्रेस पार्टी का संघर्ष का इतिहास रहा है कांग्रेस जन् डरने वाले नहीं है कितनी भी दमनकारी हथकंडे सरकार अपना कांग्रेस अपना संघर्ष करते रहेंगे। धरना प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार (सनी),कांग्रेस कार्यलय सचिव, अरुन कुमार, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, महा सचिव शीलेन्द्र कुमार , कोषाध्यक्ष अंकित कुमार,, बंटी, विकास, सचिव रोहित कुमार , प्रशांत, अमन, आदि सहित दर्जनों कांग्रेस जन शामिल थे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button