उत्तर प्रदेशहाथरस
गुलाब राय मंदिर पर आयोजित शिव विवाह के दौरान झूमीं महिलाएं

सिकंदराराऊ। श्रावण मास के पावन पर्व पर मोहल्ला बगिया बारहसैनी में वार्ष्णेय महिला मंडल द्वारा गुलाब राय मंदिर पर शिव विवाह का आयोजन किया गया एवं प्रसादी का वितरण किया गया । इस अवसर पर समूचा मंदिर प्रांगण एवं वातावरण भक्तिमय हो गया। सभी महिला भक्त भावविभोर होकर भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाने लगीं और जमकर झूमी।
इस अवसर पर नीलिमा वार्ष्णेय, प्रीति वार्ष्णेय , मनीषा वार्ष्णेय, गुंजन वार्ष्णेय , रेखा वार्ष्णेय , श्वेता वार्ष्णेय , पिंकी वार्ष्णेय , मंजू वार्ष्णेय , संगीता वार्ष्णेय , पूनम वार्ष्णेय आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।