
आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र की मुढ़ी चौकी के गांव वास मोहन सहाय में पेड़ की आड़ में बैठे जुआरियों को हार जीत की बाजी लगाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि मुढ़ी चौकी के अंतर्गत गांव बास मोहन सराय में एक पेड़ के नीचे जुआरी जुआ खेल रहे थे। इसकी सूचना मुखबिर द्वारा थाना पुलिस को दी गई। उसके बाद थाना प्रभारी खंदौली हंसराज सिंह भदोरिया के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी विवेक गंगवार अपने पुलिस फोर्स के साथ सूचना पर पहुंच गए। और पुलिस टीम ने देखा तो कुछ लोग एक पेड़ के आड़ में जुआ खेल रहे थे। जुआरियों की घेराबंदी कर उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। साथ ही जुआरियों के कब्जे से एक ताश की गड्डी 2005 रुपए बरामद किए गए हैं। पूछताछ में जुआरियों ने अपना नाम व पता साझा किया। मोनू पुत्र गोकुल , सोनू पुत्र महिपाल सिंह , अजीत , जितेंद्र , प्रेम किशोर सभी व्यक्ति बास मोहन सराय के निवासी हैं। थाना प्रभारी खंदौली हंसराज सिंह भदोरिया ने बताया है कि पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से एक ताश की गड्डी एवं 2005 रुपए मिले हैं। उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।