खंदौली रजवाह में छोड़ा जा रहा गंदा पानी, किसानो की शिकायत पर पहुंचे राजवीर लवानियां
आदित्य श्रीवास्तव

आगरा। खंदौली में आगरा अलीगढ हाइवे का गन्दा पानी मलुपुर रजबाहे में पिछले कई दिन से छोड़ा हां रहा है। जिसकी सूचना पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष राजवीर लावनियाँ मौके पर पहुंचे उन्होंने ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से सड़क का गन्दा पानी रजवाहे छोड़ा जा रहा है। रजवाहे में से किसानों की ओर से खेत की सिचाई की जाती है। इस पानी को लोग पीने के लिए प्रयोग भी करते हैं। रजवाहे में बह रहे गंदे पानी की समस्या को हल करने के लिए नहरी विभाग, सिविल प्रशासन या सरकार द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। हालांकि पूरा मामला अधिकारियों के ध्यान में लाया जा चुका है। लेकिन किसानो की कोई सुनने वाला नहीं है। किसान नेता ने मांग करते हुए कहा कि जहरीले और गंदे पानी की सप्लाई तुरंत बंद करवाई जाए, जहरीले व दूषित पानी को रजवाह में डालने वाले लोगो के खिलाफ कारवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग को पूरा न किया गया तो संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर जिला अध्य्क्ष राजवीर लावनियाँ, मंडल अध्यक्ष रनवीर सिंह चाहर, प्रचार मंत्री गिर्राज सिंह नौहवार, बीके चौधरी समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।