आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में उपभोक्ताओं समस्याओं का हुआ समाधान, शेष समस्याओं को एक सप्ताह में हल करने का निर्देश

डीके श्रीवास्तव

आगरा। कोई उपभोक्ता गलत आए बिल को ठीक कराने के लिए भटक रहा तो किसी का आवेदन के कई माह बाद भी मीटर नहीं लग सका है। खंदौली के ब्लॉक परिसर में विद्युत मेगा शिविर में शुक्रवार को उपभोक्ता विभिन्न प्रकार की शिकायतें लेकर पहुंचे। इस पर विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर समाधान कराने का आश्वासन दिया। वहीं, कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में सुबह से ही उपभोक्ता पहुंचने शुरू हो गए। इस दौरान उपभोक्ताओं की बिल संशोधन 32, मीटर सम्बंधित 48,बकाया बिलों का समाधान, नए कनेक्शन से जुड़ी समस्या, बिल जमा करने से संबंधित समस्या, लोड वृद्धि व घटाने समेत विभिन्न समस्याएं सुनी गईं। कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान किया। शेष समस्याओं को एक सप्ताह में हल करने का निर्देश दिया गया।

शिविर में राजकुमार मुख्य अभियन्ता, डी प्रसाद अधीक्षण अभियंता, मनोज कुमार अधिशाषी अभियंता, अरुण कुमार सागर उपखंड अधिकारी, शिव सिंह अवर अभियंता, धर्मेंद्र शर्मा, सतेंद्र कार्यकारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button