आगराउत्तर प्रदेशशिक्षा

स्कूल के बच्चे उठा रहे थे कूड़ा, टीचर्स मिले अनुपस्थित, अंधकार मे भविष्य, दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा: ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा

आगरा। ब्लॉक खंदौली की ग्राम पंचायत सेमरा मे ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने सुबह 8.30 बजे तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया , ग्राम बास जोगी मे स्थित प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका शिल्पा सिंघल, विनीता गर्ग, प्रीति चौधरी, ममता यादव, संध्या पचौरी शिक्षा मित्र वहीं ग्राम बास रिसाल के प्राथमिक विद्यालय मे समस्त टीचर्स कृष्णा देवी, रजनी, ललितेश, यशोदा शिक्षा मित्र एवं इसी गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्राथमिक विद्यालय मे मर्ज होने के बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय के भी समस्त टीचर्स अनुपस्थित पाए गए, ग्राम लाल गढ़ी मे स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे तैनात सहायक अध्यापिका अनोखी रानी पिछले दो दिन से ही अनुपस्थित चल रही है एवं निरीक्षण के दौरान भी अनुपस्थित पाई गईं , शर्मनाक हद तो यह है कि ग्राम बास रिसाल के प्राथमिक विद्यालय के दौरान तो बच्चे स्कूल मे कूड़ा उठाते हुए देखे गए , ब्लॉक प्रमुख ने बताया पिछले कई दिनों से गांव के ग्रामीणों द्वारा ब्लॉक पर अध्यापकों के विलंब से आने एवं समय से पूर्व ही जल्दी जाने संबंधी शिकायतें मिल रहीं थीं तीनों विद्यालय के अनुपस्थित टीचर्स के विरुद्ध मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गौड को कार्यवाही हेतु लिखा गया है किसी भी हालत में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा और न ही दोषियों को बक्शा जाएगा।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button