
फिरोजाबाद। टूंडला प्रेस क्लब की एक आवश्यक बैठक प्रेस क्लब के संरक्षक राजू उपाध्याय सीपी रावत व राधेश्याम चौहान की उपस्थिति में नगर के स्टेशन रोड स्थित जे.एस होटल एंड रेस्टोरेंट में आयोजित हुई।
बैठक में पत्रकारों की समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई व अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से पत्रकार सोमेंद्र पोनियां को अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष चुने जाने पर सभी पत्रकार बंधुओं ने नव मनोनीत अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सोमेंद्र पोनियां ने कहा कि सभी पत्रकार बंधुओं ने उन पर भरोसा जता कर उन्हें अध्यक्ष चुना है, इसके लिए सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करता हूं,सभी पत्रकार बंधुओं का सम्मान रखा जाएगा और पत्रकार बंधुओं के हित में सर्वोपरि कार्य करूंगा किसी भी पत्रकार साथी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ी जाएगी और जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे उठाए जाएंगे। निवर्तमान अध्यक्ष अरुण रावत ने कहा कि प्रेस क्लब के नव मनोनीत अध्यक्ष के साथ मिलकर पत्रकार हित में मिलकर कार्य योजना तैयार कर कार्य किया जाएगा और इसमें प्रेस क्लब के सभी पत्रकार बंधुओं का सहयोग रहेगा। संरक्षक राजू उपाध्याय ने कहा कि नव मनोनीत अध्यक्ष को हार्दिक बधाई प्रेस क्लब के सभी पत्रकार बंधु मिलजुलकर पत्रकारों के हित में कार्य करें हमारा पूर्ण सहयोग संगठन के साथ है। बैठक में संजय पचौरी व रामपाल चौधरी को उपाध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही शीघ्र ही कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक राजू उपाध्याय, सीपी रावत, राधेश्याम चौहान, निवर्तमान अध्यक्ष अरुण रावत,संजय पचौरी रामपाल चौधरी, राष्ट्रदीप जैन गिरधारी लाल अंकित श्रोतिया विवेक शर्मा संतोष शर्मा,जावेद अली,गुलाब सिंह,विमल कुमार, ताहिर सिद्दीकी,योगेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।