
फिरोजाबाद। टूंडला में धनगर महासभा उत्तर प्रदेश ने धनगर जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराये जाने के लिए जिला अधिकारी फिरोजाबाद को धनगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। इस दौरान भंवर सिंह धनगर ने बताया कि धनगर अनुसूचित जाति के जाति प्रमाण पत्र अंग्रेजी में बनाने का आदेश करें ताकि धनगर समाज को न्याय मिल सके। यदि 15 दिन के अंदर प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए गए तो धनगर समाज आंदोलन करेगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालो में डील पाल, महावीर प्रधान, दिनेश एड, वीरेंद्र एड, राम नरेश प्रधान, राहुल एड, रीति पाल एड, भूरी सिंह, प्रमोद पाल, विनोद धनगर, रमेश धनगर, दुष्यंत, भोला, अवनीश, सुखवीर, अखिलेश, सोनपाल, शिव सिंह, राजवीर, डेविड, मानपाल ठाकुर, राजेश, चंद्रपाल, भीष्म पाल आदि मौजूद रहे।