रेलवे स्टेशन पर मानदेय बढ़ाने को लेकर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
मयंक सिंह

फिरोजाबाद। प्राइवेट सफाई कर्मचारी रेलवे स्टेशन टूंडला के सर्कुलेटिंग एरिया में एकत्रित होकर मानदेय को लेकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान प्राइवेट सफाई कर्मचारिओं का कहना है कि हम 65 श्रमिक रेलवे स्टेशन टून्डला जंक्शन पर रेलवे हाउस कीपिंग के अन्तर्गत करीब 6 साल से कार्यरत है तथा उक्त कार्य मैसर्स खगोल लोको एण्ड जयभारत एसोशियट (नयी कम्पनी परिवर्तितनाम-जयभारत एसोसिशयेट) द्वारा संचालित किया जा रहा है। हम लोगों को मिलने वाले मानदेय की 18000 रूपये प्रति माह की जगह मात्र 8300 रूपये भेजे जा रहे है। लगातार शिकायतें की जा रही है किन्तु हम श्रमिकों का मानदेय नहीं दिया जा रहा है। तथा ऐसे बेरोजगारी व गरीबी व महगाई में न तो कोई अवकाश दिया जा रहा है और ना ही हमें पूरा पीएफ प्राप्त हो रहा है। हम लोगों का आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक शोषण किया जा रहा है। प्राइवेट सफाई कर्मचारिओं रेलवे स्टेशन टूंडला के सर्कुलेटिंग एरिया में कार्य बहिष्कार कर शांतिपूर्वक धरने पर बैठे है। जिनमे नीरज कुमार पुत्र श्री राजुकुमार, संतोष कुमार पुत्र स्व. गौरीशंकर, दिनेश कुमार पुत्र स्व. विकास, किशन प्रताप सिंह पुत्र स्व. रमेश चन्द्र, नीरज कुमार पुत्र राकेश कुमार, विक्रम प्रताप सिंह पुत्र स्व. रमेश चन्द्र के अलावा अन्य प्राइवेट सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
दस नए कर्मचारी को लगाने पर आक्रोश
जयभारत एसोशियेट के ठेकेदार राजकुमार द्वारा लगभग 30 सफाई कर्मचारी कही अन्य जगह से तथा 10 स्थानीय महिला कर्मचारी रेलवे स्टेशन टूंडला स्टेशन की साफ सफाई हेतु टूंडला बुला लिए गए है। जिसको लेकर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।