आगराउत्तर प्रदेश
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन दबोचे

आगरा। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने अंतरराज्यीय बाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की तीन यादक बरामद हुई हैं। इंस्पेक्टर डीपी तिवारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में लोकेंद्र, सूरज और आशिक निवासरोगण राजाखेड़ा धौलपुर शामिल हैं। उन्हें इरादतनगर बाइपास मार्ग पर चेकिंग के दरान पकड़ा गया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि राजाखेड़ा निवासी संदीप, लल्ला और पिनाहट के गांव मनोना निवासी पुष्पेंद्र उर्फ छोटा के साथ मिलकर विभिन्न राज्यों में माइक चौरी करते हैं। बरामद तीनों माइक चोरी की ही हैं। पुलिस इन बाइकों के मालिक के मारे में पता लगा रही है।