उत्तर प्रदेश

कुख्यात अपराधी डब्लू यादव मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश। हापुड़ के सिंभावली में यूपी-बिहार एसटीएफ और नोएडा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में 50 हजार के इनामी बदमाश डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव को मुठभेड़ में मार गिराया गया। उस पर हत्या, लूट समेत दर्जनों संगीन मुकदमे दर्ज थे। हापुड़ के सिंभावली इलाके की रात रविवार को अचानक गोलियों की आवाज़ से गूंज उठी। वजह थी एक ऐसा ऑपरेशन, जिसमें उत्तर प्रदेश STF, बिहार STF और सिंभावली पुलिस ने मिलकर 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव को मुठभेड़ में मार गिराया। डब्लू यादव लंबे समय से फरार चल रहा था और बिहार से लेकर यूपी तक पुलिस को उसकी तलाश थी।

कौन था डब्लू यादव और क्यों था इतना खतरनाक?
बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञानडोल गांव का रहने वाला डब्लू यादव एक शातिर और पुराना अपराधी था। उसके खिलाफ दो दर्जन से ज़्यादा संगीन मुकदमे दर्ज थे, जिनमें लूट, हत्या, रंगदारी जैसे मामले शामिल हैं। उसने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार उर्फ राकेश कदम का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी और शव को जमीन में दफना दिया था। इतना ही नहीं, 2017 में उसने गवाही देने वाले महेंद्र यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button