बरहन में फर्जी पत्रकार के खिलाफ हिंदू संगठनों का विरोध, थाने में पढ़ी हनुमान चालीसा

आगरा। बरहन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम थाना परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। यह प्रतीकात्मक विरोध एक कथित पत्रकार के खिलाफ किया, जिस पर संगठनों के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध झूठी खबरें प्रकाशित करने का आरोप है। संगठनों के अनुसार, 15 जून को यूनियन वाणी समाचार पत्र और समाचार 24 यूट्यूब चैनल पर एक स्वयंभू पत्रकार ने उनके छह कार्यकर्ताओं के खिलाफ भ्रामक खबरें प्रकाशित की थीं। इन कार्यकर्ताओं में नवल किशोर त्यागी, ध्रुव चौहान, बनवारी सिंह चौहान, लव कुश तोमर, योगेंद्र उर्फ सोनू जादौन और हरीश कुमार शामिल हैं। खबरों में इन कार्यकर्ताओं पर थाना घेराव किया और
दलाली जैसे आरोप लगाए गए थे। एक महीने की प्रशासनिक और संगठन स्तर की जांच में सभी कार्यकर्ता निर्दोष पाए गए। इसके बावजूद कथित पत्रकार द्वारा उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस अभी तक उस पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर रही
है। विरोध प्रदर्शन में प्रांत टोली धर्म प्रसार प्रमुख मनोज कुमार त्यागी, विभाग मंत्री नवल किशोर त्यागी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। पुलिस प्रशासन ने शाम तक अभियोग पंजीकरण का आश्वासन दिया है। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा और उग्र आंदोलन करेंगे।