
आगरा। हरी वसुंधरा सेवा संस्थान ने रक्षाबंधन के उपलक्ष में हमारे जीवनदाई वृक्षों को राखी बांधी संस्था के सभी सदस्यों ने वृक्षों पर राखी बांधी और यह प्रण लिया के हम हरियाली के प्रति पूरी तरह समर्पित रहेंगे संस्था की संस्थापक अध्यक्ष अनुराधा शर्मा ने कहा की पेड़ हमारा जीवन है बहुत कुछ हमें जीवन भर देते हैं तो उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर उसकी पूरी सुरक्षा करने की जिम्मेदारी हमें लेनी होगी जुलाई अगस्त के महीने में हम सबको भरपूर पौधे लगाने चाहिए क्योंकि इस समय पौधे बहुत अच्छी तरह से बड़े होते हैं और एक वृक्ष का रूप कुछ समय बाद धारण कर लेते हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए कार्यक्रम में उपस्थित रहे वंदनादीक्षित ,डॉक्टर अलका मिश्रा,अखंड प्रताप सिंह ,कोहिनूर सिंह,अंजना असीजा ,उषा मल्होत्रा आशुतोष पाठक, सतीश गहलोद, , शिवेंद्र वर्मा, डॉक्टर कृष्णकांत सिंह



