आगराउत्तर प्रदेश
गुमशुदा युवक की तलाश घर से है लापता, 5100 का रखा इनाम

आगरा। नाम अलफे पुत्र जाकिर थाना लोहामंडी 28/7/2025 को सायं काल करिब 7.30 बजे घर से खाना खाकर वाहर टहलने की लिये गया था जिसकी जन्मतिथि 02.10.2010 है। लगभग 16 वर्ष कद 5 फूट 5 इंच जिसका इकहरा बदन रंग शामला है लौटकर घर वापिस नहीं आया काफी जगह मिलने जुलने वाला तथा रिश्तेदारे में तलाश करने पर कहीं पता नहीं चला। ढूढ़ने वाले को 5100 रुपए नगद दिए जायेंगे।