पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार लूट/छिनैती/चोरी आदि घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस को चैकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लूट/छिनैती/चोरी की घटनाऐ कारित करने वाले कुछ बदमाश पापरी रोड तिराह की तरफ जाने की फिराक में है, जो कोई बड़ी घटना कारित कर सकते है। उक्त सूचना थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा पापरी रोड तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध कार आते हुए दिखाई दी । पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध कार में बैठे व्यक्ति/बदमाशों को रोकने का प्रयास किया परन्तु वह नहीं रुके । पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करने का प्रयास किया किन्तु बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे । पुलिस टीमों द्वारा लगातार घेराबंदी करते हुये पीपरी रो़ड तिराहे पर थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम की बदमाशो से हुई पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त देवराज उर्फ देवेन्द्र पुत्र अर्जुन निवासी सिगोनी थाना नौहझील जनपद मथुरा बांये पैर में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार हुआ है । घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया तथा काम्बिंग के दौरान घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त लकी शाक्य पुत्र जगदीश सिंह निवासी 4/125 आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली सदर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर दो खोखा कारतूस व चोरी की हुई वैगनार कार व घटना में प्रयुक्त एक अन्य रिट्ज कार बरामद हुई है ।
5 अगस्त को धनंजय वर्मा पुत्र स्व0 देवेन्द्र वर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी द्वारा थाना हाथरस कोतवाली सदर पर सूचना दी कि रात्रि करीब 2 बजे अचानक गाडी स्टार्ट होने की आवाज आया तभी बाहर जाकर देखा तो पता चला कि अज्ञात चोरों द्वारा उनकी बैगनार कार को चोरी करके ले गया है। जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली सदर पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया था । घायल/गिरफ्तार अभियुक्त देवराज उर्फ देवेन्द्र शातिर किस्म का अपराधी हैं । जिसके विरुद्ध जयपुर व भरतपुर में करीब दो दर्जन मुकदमे पंजीकृत है । अभियुक्त देवराज उर्फ देवेन्द्र द्वारा बताया गया कि वह छह साल बाद जेल से एक महीने पहले ही आया है तथा अभियुक्त लकी के विरुद्ध जनपद बुलन्दशहर के थाना नरौरा में हत्या व आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी करते हुए अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक गिरीश चन्द्र गौतम थाना कोतवाली सदर मय टीम, उ0नि0 धीरज गौतम प्रभारी एसओजी टीम मय टीम जनपद हाथरस है।