आगराउत्तर प्रदेश
खंदौली में अवैध मीट ले जा रहे तीन युवक गिरफ्तार, 80 किलो मीट बरामद

आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र में थाना पुलिस ने अवैध मीट की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से करीब 80 किलो अवैध मीट बरामद हुआ है। यह कार्रवाई गांव नेकपुर के पास यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस मार्ग पर की गई। थाना खंदौली पुलिस को सूचना मिली थी कि टेड़ी बगिया की ओर ऑटो से अवैध मीट की तस्करी की जा रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब ऑटो को रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर ऑटो को पकड़ लिया और उसमें सवार तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। युवकों ने अपने नाम कासिम निवासी व्यापारीयान मोहल्ला खंदौली, आस मोहम्मद और सग्गो बताए।